दूधिया रोशनी से नहा रहे है शहर के प्रमुख मंदिर, पांचवे दिन स्कंदमाता की भक्ति में डूबा शहर - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नवरात्रि का आज पांचवा दिन है और इस दिन मां स्कंद माता की पूजा की जा रही है। सुबह से ही शहर के मुख्य मंदिर मां राजराजेश्वरी, कैलामाता और कालीमाता मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है।

मंदिर प्रांगणों में दूधिया रोशनी मंदिरों की रौनक बढ़ा रही है। मंदिरों पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। शहर के कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर पांडाल सजाए गए हैं। जिनमें रौनक बढ़ती ही जा रही है। मां की आराधना के लिए भक्त वहां पहुंच रहे हैं। सुबह शाम पांडालों में मां की दुर्गा की आरती की जा रही है।

जिनमें शामिल होने के लिए भक्त दोनों टाईम पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने में भी पीछे नहीं है। मंदिरों के साथ-साथ पांडालों में मां की प्रतिमा से कुछ दूरी पर पाईप लगाकर भक्तों के आगे जाने पर रोक है। वहीं भक्तों को आयोजकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन करने की भी अपील की जा रही है और भक्तों पर इन अपीलों का भी प्रभाव पड़ रहा है।
G-W2F7VGPV5M