शिक्षक की अनूठी पहल: पिता की स्मृति में दान किया विद्यालय का फर्नीचर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं उनकी स्मृति में जो दान करू वह आडम्बर न होते हुए जरूरत मंदो की आवश्यकता, विद्यालय, अस्पताल, आमजनों तथा मुसाफिरों के लिए उपयोग आ सके। अपने पिता की उसी स्मृति को संजोए रखने की लिए कोलारस विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल बेहटा में पदस्थ शिक्षक आनंद सिंह यादव ने अपने विद्यालय के लिए 28 हजार कीमत के बीस फर्नीचर सेट दान किए।

श्री यादव ने बताया कि उनके पिता पंचम सिंह यादव का ओरछा से लौटते समय एक हादसे में दु:खद निधन हो गया था। उनकी प्रथम पुण्यतिथि 2 अक्टूबर को मैने हाईस्कूल बेहटा के लिए यह फर्नीचर दान किया है जिसपर विद्यालय कक्ष में 40 बच्चे बैठकर अध्ययन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस तरह सेवा के कार्य में अधिक से अधिक लोगों को आना चाहिए। श्री यादव की इस पहल का जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी आरकेएस चौहान, बीएसी दामोदर प्रसाद वर्मा, सीएसी राजेश सोनी, बालूराम रावत, हाईस्कूल प्राचार्य ऐजे खान, नाथन सिंह लोधी, देवेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, नरेश राठौर, मनीष जैन सहित अन्य ग्रामीण जनों ने स्वागत किया है। 

G-W2F7VGPV5M