बैंक में शिकायत: कस्टमर केयर का फोन आया और हो गया एकाउंट साफ - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में एक ठग ने कस्टमर केयर बनकर युवक बैंक संबंधित जानकारी मांगकर उसके खाते से 72 हजार 400 रुपए गायब कर दिए है । जानकारी के अनुसार आशीष पहारिया ( 30 ) पुत्र विजय पहाड़िया निवासी सीता सेंट्रल स्कूल पास वार्ड क्रमांक 1 का कहना है कि मैंने 15 अक्टूबर को अपने मित्र को 16 हजार 801 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था जो फेल्ड हो गया था । 

इसके लिए मैंने एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नं 1800224066 पर फोन लगाया । इसी बीच अचानक फोन कट होकर युवक ने कहा कि आप अपनी मेल आईडी व किए गए ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी। इसके बाद खाते से 25-25 हजार रुपए के दो 22 हजार 400 रुपए का एक इस प्रकार खाते से 72 हजार 400 रुपए ठग ने निकाल लिए हैं।
G-W2F7VGPV5M