दोपहर में देते थे बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम, 2 नाबालिग चोरों से चोरी की 6 बाईकें बरामद - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नगर के विभिन्न इलाकों से लगातार चोरी जा रही बाइकों को लेकर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने 3 चोरों को बंदी बना लिया है। 2 नाबालिग सहित 1 आरोपी को कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उक्त आरोपियों के पास से 6 बाइक बरामद की गई हैं, जो शहर के विभिन्न इलाकों से अलग-अलग दिन चुराई गई थी। नगर के मनियर निबासी दोनों नाबालिग भरी दोपहर में पहले रेकी करते। फिर बाइक के ताले तोड़कर बाइक चोरी करते। उसके बाद धकियाते थे फिर फराटे भरकर गायब हो जाते थे।

टीआई यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी को लेकर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान तेंदुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला वीरेंद्र पुत्र राजाराम निवासी बरखेड़ा को रोका गया पूछताछ की गई तो उसके पास चोरी की बाइक मिली। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो 6 बाइक चोरी करना कबूल किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

उक्त कार्रवाई एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव, उपनिरीक्षक राजाराम तिवारी, एसआई रामेस्वर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र पाठक, भोलाराम पुरोहित, प्रधान आरक्षक ब्रजपाल सिंह तोमर, अमृतलाल, श्रीराम गेचर, आरक्षक सियाराम धाकड़, नरेश यादव, रघुवीर पाल, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र रावत, शरद यादव, रामजी पाराशर, टिंकू सिंह आदि ने अंजाम देते हुए चोरों को बाइक सहित पकड़ा।
G-W2F7VGPV5M