बड़ौदी में अरोरा पंप पर खड़े ट्रक की बैटरियां चुरा ले गए चोर / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी स्थिति भारत पेट्रोलियम के पंप पर खड़े एक ट्रक से अज्ञात चोरों ने बेटरीयां पार कर दी। इस मामले की शिकायत ट्रक के मालिक ने कोतवाली में की। तो कोतवाली में भी पुलिस ने पीडित को महज आवेदन लेकर चलता कर दिया।

जानकारी के अनुसार अंकित जोशी पुत्र पुरूषोत्तम जोशी निवासी हाथी खाना का ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 1670 को ड्रायवर वीरेन्द्र कल लाकर बडौदी स्थिति अरोरा पेट्रोल पंप पर खडी कर शिवपुरी आ गया। सुबह जब बीरेन्द्र अपनी गाडी पर पहुंचा तो दोनों बेटरियां गायब मिली। 

बताया जा रहा कि इस पेट्रोल पंप पर मालिक ने सीसीटीव्ही भी नहीं लगवाए हुए है। साथ शहर के नजदीक होने के चलते सभी ट्रक मालिक अपने ट्रकों को यहां खडा कर चले जाते है। इस मामले की शिकायत करने पीडित पुलिस थाना कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस ने आवेदन लेकर पीडित को चलता कर दिया।