ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक, तहसीलदार ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल / KARERA NEWS

NEWS ROOM
करैरा। जिले के करैरा थाने के पास शिवपुरी-झाँसी रोड पर आज एक टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से जनपद का एक कर्मचारी रामनिवास करोरिया गम्भीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस व डायल 100 एम्बुलेंस को दी गई।

लेकिन कोई मौके पर नही पहुँच पाए तभी वहां मौके से निकल रहे करैरा तहसीलदार जी. एस.बैरवा को भीड़ दिखाई दी तो उन्होंने सड़क पर सड़क हादसे में घायल पड़े युवक को देखा तो उन्होंने स्वयं अपने वाहन में घायल को रखकर प्राथमिक उपचार के लिए करैरा अस्पताल पहुचाया।

करैरा तहसीलदार जी एस बैरवा जब तक उक्त घायल कर्मचारी शिवपुरी रैफर नहीं हुआ पूरे समय अस्पताल में उपस्थित रहे इसके बाद उक्त घायल कर्मचारी को ड्रेसिंग के बाद शिवपुरी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।