संकट में सिंधिया की सांसदी, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। भाजपा में शामिल होकर राज्यसभा भेजे गए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की परेशानी बढ गई है। अब सांसद सिंधिया की सांसदी खतरे में आ गई है। कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लाहौर विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने चुनौती दी है। 

सिंह ने हाईकोर्ट में सिंधिया का निर्वाचन रद्द करने के लिए याचिका लगाई है। जिस पर हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जारी कर दिया है। ग्वालियर खंड पीठ में दायर याचिका में सिंधिया पर राज्यसभा नामांकन पत्र में निर्वाचन से पहले दिए गए शपथ पत्र में आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनके निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई है।

हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में उनसे जबाव मांगा है। याचिका में कहा गया है कि साल 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य ङ्क्षसंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा भी था। लेकिन नामांकन पत्र में वह इस तथ्य को छुपा गए जो कि अपराध की परिधि में आता है।
G-W2F7VGPV5M