सहारा इंडिया: कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में, होगें रोज बयान - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सहारा इंडिया कंपनी में आजजन बचत पूंजी फस गई हैं। जिससे लोग नाराज हैं और प्रशासन पर कंपनी के कर्ताधर्ताओ पर मामला दर्ज करने का प्रेशर बना रहे हैं। अब शिकायत कर्ताओ की मेहनत रंग ला सकती हैं,कोतवाली पुलिस सहारा पर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई हैं।

जैसा कि विदित हैं कि सहारा ने जिन लोगो को अपनी जमा पूंजी से बेसहारा कर दिया हैं ऐसे लोग मंगलवार को एसपी आफिस पहुंच थे। जहां केस दर्ज कराने के आश्वासन पर बुधवार को सिटी कोतवाली आए थे। सहारा इंडिया चिटफंड के खिलाफ कार्रवाई के लिए 50 से ज्यादा लोग बुधवार को सिटी कोतवाली पहुंच गए। 

कोतवाली टीआई कोतवाली ने दस्तावेजों के साथ आज लोगो को थाने बुलवाया हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे आवेदको की संख्या डेढ सौ अधिक बताई जा रही हैं। कोतवाली पुलिस प्रतिदन 8 से 10 लोगो का बयान दर्ज कर सकती है। 

लोगो ने मांग की हैं कि सहारा इंडिया के सहारा प्रमुख सुबत रॉय,उप प्रबंधक ओपी श्रीवास्तव, टेरेटरी हेड बीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर रतन कुमार श्रीवास्तव, जूनियर मैनेजर देवेंद्र सक्सेना, रीजनल मैनेज माधवसिंह और शाखा प्रबंधक शिवपुरी नदीम अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
G-W2F7VGPV5M