पोहरी। जिले में आज पोहरी उपचुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसमें हरीवल्लभ शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है। हरीबल्लभ के नाम घोषित होते ही उनके निवास पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। इसके साथ ही आज शाम से ही उनके घर पर उनके समर्थकों पर बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।
आज पोहरी में होने बाले चुनाव में भारी जद्दोजहद और खींच तान के बाद कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में हरिवल्लभ शुक्ला को पोहरी सीट से टिकिट देकर चुनाव को रोचक बना दिया हैं। यहां बता दें कि हरीबल्लभ शुक्ला पोहरी क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं, उन्हें इस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भली भांति जानते हैं।
हरीबल्लभ शुक्ला का टिकिट सिंधिया के भाजपा में पहुंचते ही उनके खिलाफ आग उगलने के चलते फायनल हुआ है। वह लगातार एक के बाद सिंधिया पर कटाक्ष करते रहे। जिसके चलते उन्हें टिकिट दिया गया है।