डबिया गैंग अपडेट: 4 महिलाओं की शिकायत पर पहली FIR, अभी और मामले आने है सामने - KOLARAS NEWS

NEWS ROOM
कोलारस।
जिले के कोलारस के ग्रामीण क्षेत्र में डबिया गैंग द्धारा आदिवासी महिलाओं के खातों से लाखों रूपए के हेरफेर के बाद अब पुलिस ने इस मामले में पहला मामला कोलारस थाने में दर्ज किया है। इस मामले में 4 आदिवासी महिलाओं को फरियादी बनाया गया है। अब इस मामले में जैसे जैसे नाम सामने आते जाएगे। फरियादीयों की संख्या बडती जाएगी।

इस मामले में आज कोलारस पुलिस ने रीना पत्नी कारे आदिवासी निवासी ग्राम बेरखेड़ी ने बताया कि 12 सितंबर को उनके गांव में एक युवक आया और सरकार द्वारा डाले गए खाते से रुपए देने की बात कही। इस पर महिलाओं ने अपना आधारकार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज दे दिए।

जिस पर युवक ने कहा कि अभी तुम्हारे रुप्ए नहीं आए हैं और वह चला गया। जब वह बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से 8 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है। इस तरह कुल चार महिलाओं से युवक ने धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठगे जाने के बाद महिला थाने पहुंची और मामले में केस दर्ज करवाया।
G-W2F7VGPV5M