पुलिस की गाड़ी की आवाज सुन रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली छोडकर भागा ड्रायवर - PICHHORE NEWS

NEWS ROOM
खनियांधाना।
जिले के खनियांधाना पुलिस ने रेत से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की है। जिसे चोरी से परिवहन किया जा रहा था। रेत चोर ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भरकर अपने गंतव्य को जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पुलिस गश्ती के दौरान गाड़ी का सायरन सुनकर ट्रेक्टर चालक घबरा गया और वह मौके पर ही अपने ट्रेक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर की जानकारी एकत्रित की तो उस पर कोई नंबर नहीं था, वहीं ट्रेक्टर मेें कोई रॉयल्टी भी नहीं मिली। जिस पर पुलिस ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर थाने आ गई और अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज कर लिया