KARERA में अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण के लिए प्रदर्शन किया - Shivpuri News

Bhopal Samachar

करैरा। करेरा क्षेत्र में शासकीय विद्यालयों में 12 साल से अधिक समय से निरंतर पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों ने मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि लंबे समय से हमारे द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है इसके उपरांत भी हमको निश्चित मानदेय ना मिलकर एवं हमारे भविष्य स्थिति को देखते हुए गुरु जी ओ की तरह विभागीय परीक्षा लेकर हमें नियमित किया जाए।

और शिक्षक पात्रता के मापदंडों को पूरा करने वाले अतिथि शिक्षकों को भी विद्यालयों में पूर्ण कालीन शिक्षक की तरह सुविधाएं एवं शासन स्तर पर मिलने वाले आर्थिक लाभ प्रदान किया जाए  अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष उम्मेद सिंह रावत ने ज्ञापन दिया हैं।

जिस में गणेश भार्गव,अजय शर्मा,राजीव शर्मा,संदीप गेड़ा, परमाल केवट, मनोज जोशी,कांति मोहन बरार,नीरज शर्मा,राकेश जोनबार,भरत साहू, प्रवीण दुबे ,सौरभ प्रधान,साहब सिंह पाल,संतोष सूत्रकर आदि अतिथि शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें अपनी मांगों को लेकर उल्लेख किया गया है जल्द से जल्द निराकरण किया जाने की  मांग अतिथि शिक्षक संघ जिला शिवपुरी द्वारा की गई है।
G-W2F7VGPV5M