नेगमा में जमकर भ्रष्टाचार: न पानी और न सड़क,आखिर कहा गया विकास - BADARWAS NEWS

NEWS ROOM
बदरवास
। जिले के बदरवास ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत डगपिपरी में ग्राम (नेगमा) के हालात अत्यंत दयनीय है। हालात यह है कि इस गांव में पिछले 5 साल में अभी वर्तमान सरपंच के 5 वर्ष में ना तो अभी तक कोई भी आरसीसी नहीं हुई और न ही कोई कुटीर लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसा नहीं है कि विभाग द्धारा मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि जारी नहीं की गई है बल्कि यहां करोडों की राशि का आहरण कर बंदरवाट कर लिया है। 

इस मामले को लेकर लगातार मीडिया इस मुदृदे को उठाती रही है। परंतु आज दिनांक तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बताया गया है कि यह गांव बदरवास ब्लॉक एवं शिवपुरी जिले में सबसे पिछड़ा ग्राम पंचायत डगपिपरी मे नेगमा ही है।

इस गांव के हालातों की अगर बात करें तो यहां सरपंच और सचिवों की मिली भगत से शासन को लाखों रूपए का चूना लगाकर शासकीय राशि का आहरण तो कर लिया। परंतु धरातल की बात करें तो यहां से विकास कोसों दूर है। जिसके चलते यहां के रहबासियों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए ही दर दर भटकना पड रहा है
G-W2F7VGPV5M