खनियाधाना पुलिस ने दबोचे बाइक चोर, 3 बाइक बरामद - PICHHORE NEWS

NEWS ROOM
खनियांधाना।
खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज खनियांधाना पुलिस ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपीयों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपीयों के कब्जे से 3 बाईकें बरामद की है।

आज थाना प्रभारी खनियांधाना को आलोक सिंह भदौरिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि संत सेवास्तियन स्कूल खनियाधाना से ओ डिस्कवर मोटरसाईकिल कुछ दिन पहले चौरी गयी थी। उक्त मोटरसाईकिल गोलू यादव , सुनील जाटव , महेन्द्र जाटव ने मिलकर चोरी की थी जिसे सुनील जाटव की मडैया मे छुपा कर रखा है।

उक्त सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित कर भेजा गया जहाँ सुनील जाटव की मडैया मे से उक्त चोरी गयी मोटरसाइकिल क्रं एमपी 07 एमबाई 9943 के साथ दो अन्य अपाचे एवं स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल भी रखी मिली अलग अलग पूछताछ की तो तीनो लोगो ने जुर्म करना स्वीकार किया।

आरोपी अपने साथी सौनू उर्फ छोटे जाटव के साथ मिलकर चोरी की कई घटना स्वीकार की आरोपीगणो गोलू यादव ,महेन्द्र जाटव एवं सुनील जाटव निवासीगण कछियाना मोहल्ला खनियाधाना की मडैया से तीनो मोटरसाईकिले एक डिस्कवर, एक अपाचे व एक एचएफ डीलेक्स को जप्त की जिनमे से एक डिस्कवर मोटरसाईकिल संत सेवास्तियन स्कूल खनियाधाना से एवं दूसरी अपाचे मोटरसाईकिल राजवाडा इंदौर से एवं तीसरी एचएफ डीलेक्स मोटरसाईकिल बहेरिया ईसागढ जिला अशोकनगर से चोरी करना स्वीकार किया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 379 ताहि में गिरफ्तार कर न्यायालय खनियाधाना पेश किया गया है। जहां से सभी आरोपीयों को जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही मे उपनिरीक्षक केपी शर्मा, जयवीर गुर्जर,हरीकृष्ण जाट आर, मंगडिया भिलाला, हरीओम गुप्ता, धर्मेन्द्र कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही ।