दहेज में बाइक और 1 लाख नकद नहीं दी, भारतीय धाकड़ को घर से निकाला / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली से आ रही है जहां घर की वधू से शादी के बाद लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। लडकी के परिजन दहेज देने में असमर्थ थे। लडकी पर दहेज ना देने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था। तंग आकर पीडित महिला ने आरोपियो की शिकायत थाना कोतवाली में की। पुलिस ने धारा 498 ए, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भारती धाकड पत्नी रंजीत वर्मा उम्र 23 साल निवासी पिपरोदा थाना तेंदुआ की शादी हिंदू रीतिरिवाज के साथ 24 जून 2019 को रंजीत वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी पिपरोदा थाना तेंदुआ से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चला।

लेकिन लालची परिजनों का मन दहेज को ललचाने लगा। जिसके चलते आरोपी पति रंजीत वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा, देवर जितेन्द्र वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा, सास गीता वर्मा पत्नी मुन्ना वर्मा निवासीगण ग्राम पिपरोदा थाना तेंदुआ ने महिला को दहेज में मागने लगे।

जहां पीडित भारती से दहेज में होण्डा साइन मोटर सायकल,फ्रिज, वासिंग मषीन एवं एक लाख नगद की मांग करने लगे। भारती के परिजन दहेज देने में असर्मथ थे। जिसके चलते ससुराल वाले ने वधू को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताणित करने लगे। जिससे तंग आरकर भरती ने अपने ससुराल वालो की शिकायत थाना कोतवाली में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो पर कार्यवही शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M