शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने 12 माह के सेवा काल को लेकर सौंपा ज्ञापन / BADARWAS NEWS

NEWS ROOM

बदरवास। खबर जिले के बदरवास तहसील से आ रही है जहां उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर को लेकर आज बदरवास तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। जहां अतिथि शिक्षको द्वारा मांगी गई मांगो को पूरा ना होने के चलते धरना प्रदर्शन करेंगें।

आवेदन देते हुए अतिथि शिक्षको ने मांग है कि मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विधालयों में लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक बहुत ही अल्प मानदेय पर विगत 13 वर्षों से अपनी सेवायें निरंतर देते आ रहे हैं। जिन्हें जुलाई-अगस्त में सेवायें लेकर कभी भी सेवा से प्रथक कर दिया जाता है और 13 वर्ष सेवा करने के बाद भी अतिथि शिक्षको को उनका भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आ रहा।

असुरक्षित भविष्य और आर्थिक तंगी की वजह से अभी तक 57 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन से अनुरोध किया है कि अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर 12 माह का सेवाकाल करते हुए भविष्य सुरक्षित किया जाए।
G-W2F7VGPV5M