परिवार अपने घर भितरवार गया था, चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्रे के तहत आने वाली करोंदी कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर को निशाने बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से टीवी, सिलेंडर, सोना सहित नकदी चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर से अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार आलोक पाठक पुत्र ओमप्रकाश निवासी करोंदी कॉलोनी ने बताया कि त्यौहार के चलते वह परिजनों के साथ अपने घर भितरवार चला गया था। जब वापस आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। 

आलोक ने जब सामान चैक किया तो पता चला कि घर से दो एलईडी, एक सिलेंडर, सेाने के टॉक्स, चैन व नकदी 12 हजार रुपए चोरी हो गए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औैर घटना स्थल का परीक्षण कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।