कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत भदौरिया ढावा के पास एबी रोड लुकवासा पर एक बस चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए वाहन सवार युवकों मेें टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बृजमोहन, अमित व हरिओम वाहन मेें सवार होकर पिछोर जा रहे थे तभी भदौरिया ढावा के पास एबी रोड लुकवासा पर पीछे से तेज गति सेे आ रही हंस बस क्रमांक यूपी 75 एम 8033 के चालक ने वाहन सवार युवकों में टक्कर मार दी जिससे वह चोटिल होकर घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 व 108 एम्बूलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवया। मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।