शिवपुरी। खबर जिल के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस थाने के पास मोड़ मौजा में एक बाइक सवार युवक राजू दाऊ पुत्र बाबू सिंह चौहान उम्र 40 साल निवासी ग्राम मडीखेड़ा ने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 जी 3493 को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक भैंस में टक्कर मार दी।
जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते घायल युवक को इलाज के लिए सतनवाडा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राजू दाऊ की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।