गुना वाले दीपक खटीक व परिवार के खिलाफ शिवपुरी में दहेज एक्ट दर्ज / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। खबर शहर के इंद्रा कॉलोनी से आ रही है। जहां एक महिला के साथ उसके ही ससुरालजनों ने ज्यादादती की है। ससुरालजनों ने महिला को मारपीट कर दहेज न देने पर घर से निकाल दिया। उसके बाद आरोपी पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली। यह आरोप लगाए है मोहनी खटीक निवासी इंद्रा कॉलोनी  ने। इस महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पीडिता ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसका नाम मोहनी खटीक निवासी चंद्रा कॉलोनी है। उसकी 2 जुलाई 2017 में उसकी शादी गुना के बूढ़े हनुमान मंदिर के पीछेे पुरानी छावनी गुना में रहने वाले दीपक पुत्र स्व. चंपालाल खटीक के के साथ हुई थी। शादी में माता-पिता ने करीब 7 लाख रुपए का खर्च किया था। इसके बाद पति दीपक जाटव, सास सवित्री, ननद आरती, नरेश, सीमा ने पहली विदा पर 2 लाख रुपए की मांग की।

जब रुपए देने से मना कर दिया तो मारपीट की गई और काफी प्रताड़ित किया गया। मारपीट के बारे में मोहनी ने अपने माता-पिता को अवगत कराया। जिस पर थाने में शिकायत भी की गई। शिकायत के बाद ससुरालीजनों ने उसे घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद मोहनी अपने पिता के यहां आ गई।

मोहनी ने एसपी को की शिकायत में बताया कि उसकी पति दीपक खटीक ने बिना उसकी मर्जी व तलाक लिए दूसरी शादी कर ली है। दीपक ने कोलारस में रहने वाली एक युवती से शादी कर ली जिसकी गुमशुदगी थाना कोलारस में दर्ज है। वह युवती दीपक के यहां रह रही है। जब इस बात का पता चला तो थाने की शिकायत की जिस पर दीपक उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मोहनी ने आवेदन के माध्यम सेे अपनी सुरक्षा व पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।