सालों से खुदी पडी सडकों पर बारिश में लिकलना मुश्किल, घंटों लग जाता है जाम / khaniyadhana News

Bhopal Samachar
शिवम पाण्डेय@खनियाधाना। जिले के खनियांधाना नगर का मुख्य मार्ग रेंज चौराहा गुडर रोड की स्थिति अत्यंत दयनीय है। खनियाधाना रेंज चौराहे से गुडर रोड पुलिया तक तक डाली जा रही सीसी सड़क निर्माण कार्य के चलते खनियाधाना रन चौराहे से गुडर तक की स्थिति अत्यंत दयनीय साल भर पहले से खुदी सड़क पर  बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है गड्‌ढों में बारिश का पानी भर गया है।

खुदी हुई सड़क ने आस पास रहने वाले लोगों ओर दुकानदारों की रोजी रोटी को चौपट कर दिया गया है जिससे दुकानदारों और आसपास के निवासियों में भारी रोष है रहवासी व दुकानदार आलाधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है पर कोई सुनने बाला नही है।

यह रोड रेंज चौराहे से गूडर नहर की पुलिया तक इतना खराब हो गया है कि जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है जिसके कारण इन गड्ढेदार सड़कों पर रोजाना हादसे होते हैं। कई हादसे तो बड़ा रूप भी ले चुकी है। जाम लगाता है।जिससे लोग परेशान बने हुए हैं। जिसके चलते सीसी रोड़ निर्माण से फिलहाल लोग परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

ऊबड़-खाबड़ मार्ग  होने तथा निकलने वाले वाहनों से आय दिन वाहन दुर्घटना हो रही है तो उड़ती धूल के कारण लोगों का हाल बेहाल है। आसपास के क्षेत्र पांडा कॉलोनी पुराना बस स्टैंड बायपास कॉलोनी के लोगों ने बताया कि शहर में आने-जाने कायह एक मुख्य मार्ग है लेकिन इस रोड को जल्द से जल्द बनाए जाने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परेशान लोगों ने जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण पूरा करने की मांग की।