शिवपुरी। जिले में जुलाई से बढ़ी कोरोना की रफ्तार अगस्त में भी जारी हैं। आज ग्वालियर से आई शिवपुरी की जांच रिर्पोटो में शिवपुरी में 13 लोगो की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। अब शिवपुरी जिले में पॉजीटिव 357 हो गई हैं। आज की जांच रिर्पोटो में सबसे अहम बात यह हैं कि शिवुपरी में पत्रकारो की फैक्ट्री कह जाने वाले पत्रकार स्व:वीरेन्द्र वशिष्ठ की जांच रिर्पोट ग्वालियर से भी पॉजीटिव आई हैं।
186 में से 13 पॉजिटिव यानी पॉजिटिविटी रेट 7%
जानकारी के अनुसार आज ग्वालियर से शिवपुरी की 186 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 13 जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं, अब टोटल मरीजों की संख्या 357 हो गई हैं, इसमे से 276 मरीज कोरोना से लड़कर स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब एकिटव केसो की संख्या 81 हो गई। अभी तक जिले के 10 हजार लोगो से अधिक लोगो की जांच की जा चुकी हैं।
शिवपुरी में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3
आज आई रिपोर्ट में 2 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में मौत से जंग हार चुके जिले के वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र वरिष्ठ की जांच रिर्पोट भी ग्वालियर से पॉजीटिव आई हैं। इस प्रकार कोरोना से अपनी जान गंवा चुके मरीजो की संख्या 3 हो गई हैंं
ITBP के करेरा कैंप में कोरोनावायरस का संक्रमण
आज आई पॉजीटिव मरीजों में करैरा के आईटीवीपी के 4 जवान, कपिल कुमार पुत्र विजय सिंह उम्र 32 साल,जितेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव उम्र 29 साल कुमार राजेश राजा उम्र पुत्र कुमार अनिरूद उम्र 28 साल,स्वरूप पाल पुत्र सतरंजन पाल उम्र 31 साल की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं।
वही इसके अतिरिकत सुनील जाटव पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 25 साल निवासी छोटा लुहारपुरा शिवपुरी,जतिन गुप्ता पुत्र मोहन चंद्र उम्र 37 साल निवासी न्यूब्लॉक शिवपुरी,अजय सक्सैना पुत्र ओपी सक्सैना उम्र 35 साल निवासी इंद्रिरा नगर शिवपुरी,प्रमोद गर्ग पुत्र नारायण दास उम्र 65 साल आर्य समाज रोड शिवपुरी,अनिल कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 48 साल जवान 18वीं बटालियन शिवपुरी,अमर सिंह इंद्रा कॉलोनी,सरोज राघव पोहरी,और कोलमश्री खनियाधानां की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं।