बदरवास। खबर जिलेे के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से आ रही हैं जहां एक नशे में धुत्त शराबी को एक युवक के द्धारा पैसे न देने पर उसने युवक के घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखा अनाज और घर पर बंधी एक गाय आग की चपेट में आ गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार गोविंद पुत्र खेलीराम जाटव नि.ग्राम अटलपुर शराब पीने का आदी हैं वह अपने गांव में किसी न किसी से झगडा करता रहता है। 4 अगस्त के दिन गोविंद ने अपने गांव में रहने वाले खेली पुत्र भोगीराम जाटव उम्र 65 साल से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। खेली ने गोविंद को पैसे देने से मना कर दिया। जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोविंद ने खेली के घर में रखे कंडे और भूसे में आग लगा दी।
इस आग की चपेट में खेली के घर के साथ घर में रखा अनाज और घर में बंधी गाय की बछिया भी आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। जहां फरियादी ने मामले की जानकारी बदरवास थाने में की जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।