शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के श्यामपुर कस्बे से आ रही है जहां पर भुजरिया विसर्जन गई युवती ने घर पर आकर गलती से कीटनाशकर दवा पी ली जिससे युवती की हालत बिगडने लगी जिसके चलते युवती स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां युवती की मौत हो गई। पुलिस ने 19/20 धारा 174 जाफो के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
जानकारी के अनुसार मृत लड़की समित्रा पुत्री दाताराम जाटव उम्र 18 साल नि. ग्राम श्यामपुर शाम के समय 6 बजे भुजरिया विसर्जन गई हुई थी, बता दें कि समित्रा को खांसी-जुकाम हो रहा था जिसके चलते वह घर पर आई और भूल वस अलमारी में रखी कीटनाशक दवाई को खांसी की दवा समझ कर पी गई।
जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। जहां परिजनों द्वारा युवती को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना में ले किया हैं।