मडीखेडा लबालब,खुले 6 गेट, लुफ्त उठाने पहुंचे सैलानी / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। इस बार वर्षाकाल का सावन सूखा गया लेकिन भदो में बदरा झमाझम जिले पर मेहरबान हुए है। अगस्त में प्रतिदिन पानी वर्ष रहा हैं। नरवर क्षेत्र में स्थित मडीखेडा डेम का जलस्तर तेजी से बडता गया। समुद्र तल से मडीखेडा डेम की भराव क्षमता 346.25 मीटर हैं।

आज रात्रि में मडीखेडा का जलस्तर 346 मीटर पर पहुंच गया। उसके बाद रात्रि में लगभग 10 बजे मडीखेडा के 6 गेट खोल दिए। शाम को ही बांध के नीचे बसे गांवों मे अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिससे किसान नदी के किनारे लगे खेतो की ओर ना जाए। बता दे कि मडीखेडा डेम को समद्र तल से 346.25 मीटर तक की उंचाई तक भराव किया जाता हैं रात्रि में पानी का स्तर 346 मीटर पर जैसे ही पहुंचा डेम के गेट देर रात्रि खोल दिए गए।

गेट खुलते ही शहर के लोग मडीखेडा का लुप्त उठाने नरवर पहुंचे और जमकर लुप्त उठाया। इस सबंध में मडीखेडा बांध के ई ई ब्रजेश सक्सेना ने भोपाल समाचार को बताया है कि इस साल 74 एमयू बिजली बनाने का टारगेट भोपाल से रखा गया है। जो अभी तक 18 एमयू तक आज पहुंच गया है। जल्द ही हम इस टारगेट को पूरा कर लेंगे।
G-W2F7VGPV5M