नेशनल पार्क मे छूटे 6 किमी हिस्से के लिए 350 करोड रूपए की घोषणा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मंगलवार को प्रदेश में 11 हजार करोड़ रुपए के कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसमें ग्वालियर से शिवपुरी के बीच 1055 करोड़ लागत की 97 किमी की फोरलेन सड़क शामिल है।

खास बात यह रही कि माधव राष्ट्रीय वन उद्यान में भी 6 किमी के अधूरे हिस्से को पूरा कराने के लिए मंत्री गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान ही सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से 350 करोड़ रुपए स्वीकृति की घोषणा कर दी है। जिससे शेष हिस्सा भी जल्द फोरलेन में तब्दील हो जाएगा और लोगों की राह आसान होगी।

क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव ने शिवपुरी के नए फोरलेन बायपास के आरओबी के अधूरे काम का मुद्दा उठाया था। उक्त कार्य जल्द पूरा कराने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया है। प्रदेश में मिली सौगातों में मेलुआ चौराहा, मुंगावली, चंदेरी, पिछोर, दिनारा होते हुए रोड़ को मंजूरी दी गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राजमार्गों के विकास से पर्यटन, उद्योग, व्यापार व रोजगार में वृद्धि होगी।
G-W2F7VGPV5M