अब केवल संडे को ही रहेगा कर्फ्यू: रेस्टोरेंट खुल सकते हैं राात्रि 10 बजे तक / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी प्रयासों के बीच राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन की जा रही पूर्णबंदी को अब सिर्फ एक दिन तक सीमित कर दिया है। अब राज्य में सिर्फ एक दिन की पूर्णबंदी रहेगी। अब केवल संडे ही लॉकडाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "अब लॉकडाउन केवल सप्ताह में एक दिन रविवार को रहेगा तथा रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा। जिलों की विशेष परिस्थितियां होने पर राज्य स्तर से अनुमति लेकर ही लॉकडाउन के संबंध में कोई अन्य कार्रवाई की जा सकेगी" वही मप्र शासन ने बाजार खोलने की नई गाईडलाईन जारी की हैं। अब समान्य बाजार रात्रि 8 बजे तक खुला रहेंगा तो होटल और रेस्टोरेंट के खोलने की समय सीमा बडाकर रात्रि 10 बजे तक कर दी गई हैं।

इस मामले में कलेक्टर शिवपुरी ने कहा कि अभी बाजार के विषय में जो राज्य शासन ने आदेश किए हैं वह प्रभावी रहेगा। जिला स्तर पर कोई ओदश नही निकाला हैं लेकिन हालातो पर प्रशासन की निगाह रहे्ंगी ओर उसके अनुसार ही शिवपुरी प्रशासन निर्णय ले सकता हैं।
G-W2F7VGPV5M