शिवपुरी। जिला अस्पताल में रविवार की दोपहर सामान्य प्रसव से महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई । परिजन का आरोप है कि जच्चा को प्रसव के बाद से ही ब्लीडिंग होने लगी थी। कई बार बोलने पर भी डॉक्टर और नर्स ने ध्यान नहीं दिया , जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कृपा ( 22 ) पत्नी पप्पू पाल निवासी अकुर्सी को शनिवार को प्रसव के लिए परिजन बैराड़ से रैफर कराकर शिवपुरी लाए। प्रसूता को शनिवार रविवार की रात 11 बजे भर्ती कराया और रात करीब 1:30 बजेलेबर रूम में ले गए।
रविवार की दोपहर 12:30 बजे प्रसूता ने सामान्य प्रसव से एक बच्चे को जन्म दिया और 1:30 घंटे बाद उसकी मौत हो गई । मृतका की भाभी का आरोप है कि कृपा को झटके आ रहे थे,लेकिन मौजूद स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
