शिवुपरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत छोटी नोहरी में मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मोहन गिरी पुत्र स्व. काशी गिरी निवासी छोटी नोहरी हनुमान मंदिर ने बताया कि वह दोपहर के समय मंदिर के पट बंद कर जा रहे थे, तभी वहां विजय, नवले, आकाश कुशवाह आए और मंदिर के पट खोलने की कहने लगे। इस पर मोहन गिरी ने कहा कि अब 12 बज गए हैं। मंदिर बंद हो गया हैे।
वह शाम को आए जब ही मंदिर के पट खुलेंगे। इस बात से नाराज युवक गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुजारी थाने गया। मामले में उक्त युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।