शिवुपरी। आज सुबह से ही कोरोना के लेकर डरावनी खबर आ रही हैं। आज सुबह सबसे पहली खबर आई की कोरोना पॉजीटिव महिला की उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। उसके 2 घंटे बाद शहर को डाराने वाली एक ओर खबर आ गई कि ग्वालियर में ही एक ओर महिला की मौत हो गई। यह महिला भी कोरोना संदिग्ध थी।
जानकारी के अनुसार पोहरी क्षेत्र के परिच्छा गांव में निवास करने वाली रमा खटीक को कल दोपहर अस्तपाल लाया गया था। रमा खटीक पिछले जून में धौलपुर के बॉडी में शादी समारोह में शामिल होने गई थी इनका एक पुत्र योगेश खटीक कोरोना पॉजीटिव आया था।
जो उपचार के लिए आईशोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। रमा खटीक के विषय में बताया जा रहा हैं कि इनकी तबीयत बीती रात में खराब हुई। इन्है जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डोक्टरो ने इस महिला का कोरेाना सैंपल लिया और गंभी हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया था।
आज दोपहर रमा खटीक की ग्वालियर में मौत हो गई। रमा खटीक के दमाद ने शिवुपरी समाचार को बताया कि मेरी सास के फेफडे खराब होने से मोत हुई है। इनका ग्वालियर भी कोविड 19 का सैंपल लिया था। इसके अलावा मेरी सास को थाईराईड ओंर बीपी की शिकायत थी।
आज ग्वालियर में इनकी ईलाज के दौरान मौत हो गईं। अभी इनके कोविड 19 के सैंपल की जांच रिर्पोट आइै नही है।