शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के घोसीपुरा कमलागंज से आ रही है। जहां एक युवक आज की चपेट में आ गया। बताया गया है कि युवक का बेटे से विबाद चल रहा था। हांलाकि युवक ने यह घटना बाईक से पेट्रोल निकालने के दौरान की बताई है।
जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र शिवचरण शाक्य उम्र 48 साल निवासी घोसीपुरा कमलागंज आज अपने ही घर में जल गया। बताया गया है कि युवक का सुबह अपने बेटे से विबाद हुआ था। राकेश का कहना है कि वह सुबह अपनी बाईक से पेट्रोल निकाल रहा था। जिसपर से उसके हाथ पर पेट्रोल गिर गया।
इसी दौरान उसने माचिस से बीडी जलाने का प्रयास किया तो पेट्रोल आग पकड गया। जिससे वह जल गया। इस मामले की सूचना पर 108 का पायलेट अजीत शर्मा तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां युवक का उपचार जारी है। युवक द्धारा बताई गई कहानी पुलिस ने गले नहीं उतर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।