करैरा और पिछोर में एक-एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। करैरा और पिछोर थाना क्षेत्रांतर्गत दो युवकों ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। हालांकि फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पहली घटना करैरा थाना क्षेत्र ग्राम अटारी में एक युवक पुष्पेंद्र यादव पुत्र कोमल सिंह उम्र 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में कमरें में फांसी का फंदा तैयार कर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने देखा तो तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं दूसरी घटना पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडा में घटित हुई।

जहां एक व्यक्ति हेमेंंद्र आदिवासी पुत्र पप्पू आदिवसी उम्र 22 साल ने अपने घर में फंासी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब मृतक के परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो हेमेंद्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों ही मामलो में शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले में मर्ग की कायमी कर ली है।