शिवपुरी। मानसून इस बार भले ही जल्द आ गया है,लेकिन पिछले साल की तुलना में बारिश कम हुई है। शिवपुरी जिले में इस साल 113.2 मिमी औसत बारिश हुई है । जबकि बीते साल 8 जुलाई तक कुल 191 मिमी औसत बारिश हो चुकी थी।
यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 57.9 मिमी बारिश कम हुई है । शिवपुरी शहर में अभी तक कुल 113 मिमी बारिश दर्ज की गई है । पिछले साल अब तक शहर में 225 मिमी बारिश हो चुकी थी।
यही वजह है कि इस साल पानी कम बरसने से पर्यटन स्थल भदैयाकुंड का झरना भी सूखा पड़ा हैं। पानी के कम बरसने से जिले के किसानो की चिंताए बढ रही हैं। अभी जिले के कई क्षेत्रो के खेत बिना बीजो के ही पडे हैं।