कोरोना पॉजिटिव मरीज बोर पर आ रहे थे पानी भरने, पुलिस बुलानी पड़ी / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। पिछले दिनो शहर के हम्माल मोहल्ला में रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजीटिव आए थे। संक्रमण के लक्ष्ण न होने के कारण प्रशासन ने उन्है हॉम आईशोलेट किया था। 

इस मोहल्ले से बार-बार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि यह कोरोना पॉजिटिव बोर पर पानी भरने आते हैं। हम भी उसी बोर से पानी भरते हैं। ऐसे में हमें कोरोना हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।

इस पर प्रशासन की टीम होम क्वारेंटाइन में रह रहे संक्रमितों को लेने हम्माल मोहल्ला पहुंची उन्होंने मरीजों से अस्पताल चलने के लिए कहा तो वे कहने लगे कि वहां पानी-खाना समय पर नहीं मिलता, इसलिए घर पर ही रहेंगे।

डॉ. शाक्य ने समझाया लेकिन मरीज नहीं माने। परेशान होकर डॉ. शाक्य ने पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई, तब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मरीजों को अस्पताल ले जाया जा सका।