शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने बुधवार को जिले में हल्का फेरबदल किया है। लाइन में पदस्थ टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार को भौंती थाने की कमान सौंपी हैं। इसके अलावा अन्य थानों के भी एसआई की अदला बदली की हैं।
एसआई धर्मेंद्र शिवहरे को बैराड से बदरवास थाने,एसआई विजय खत्री को बदरवास से बैराड़ थाने भेजा है । वहीं लाइन से एसआई मुकेश दुबोलिया को पोहरी,एसआई राजावत को करैरा और नरवर में पदस्थ एसआई जूली तोमर को पिछोर और पिछोर से प्रियंका पाराशर को करैरा थाने भेजा है