अगर कोई दूर रहने की कहे तो नाराज नहीं होगा: श्रीमति शिखा शर्मा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज को ए डी आर भवन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , शिवपुरी में चाइल्ड लाईन द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत कोविड -19 वायरस से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ताओं के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के यथा अनुरूप उपयोग के बारे में जानकारी से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण कुमार वर्मा , विशेष न्यायाधीश एवं पवन कुमार शर्मा , प्रधान न्यायाधीश , कुटुम्ब न्यायालय के अतिरिक्त प्रमोद कुमार , अपर जिला जज / सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , श्रीमती शिखा शर्मा , जिला विधिक सहायता अधिकारी , सुश्री शालिनी दिवाकर , जिला संयोजक , चाइल्ड लाईन , एस 0 एस 0 खंडेलवाल , प्रोफेसर एवं जिला संगठक , एन ० एस ० एस ० तथा श्री देवेश अग्रवाल , प्रोग्राम ऑफीसर , चाइल्ड लाईन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त जिला अभिभाषक संघ से अधिवक्तागण जिसमें आशीष श्रीवास्तव , अफसर खांन , दीवान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में एन ० एस ० एस ० कार्यकताओं द्वारा सही तरीके से मास्क पहनने का तरीका बताया गया तथा मास्क वितरित किये गये एवं अधिवक्ताओं को बताया गया कि यदि कोई पक्षकार बिना मास्क के अथवा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करते हुये उनसे संपर्क करता है तो वे पहले उसे समझाईश दें और पालन ना करने पर कड़ा रवैया अपनाये ।

यदि कोई व्यक्ति आपसे दूरी बनाये रखने के लिये कहता है तो क्रोधित ना हों तथा उसे गरिमा का प्रश्न ना बनाये यह बात श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा कही गई । रूण वर्मा द्वारा कहा गया कि सभी अधिवक्तागण यह सुनिश्चित करें कि जिला न्यायालय , शिवपुरी परिसर किसी भी दशा में कोरोना बीमारी का केन्द्र ना बने तथा अन्य जिलों के लिये मिसाल बने । कार्यक्रम के सहयोगी राष्ट्रीय सेवा योजना म 0 प्र 0 पुलिस , महिला एवं बाल विकास , रचना एवं संकल्प सामाजिक संस्थायें रहीं । कार्यक्रम का संचालन देवेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
G-W2F7VGPV5M