शहरी क्षेत्रों की तरह पोहरी विधानसभा के ग्रामों में बनेंगे सुलभ कॉॅॅॅम्पलेक्स: मंत्री राठखेडा / Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। शहरों की तर्ज पर अब ग्रामों में भी सुलभ काॅम्पलेक्स बनने जा रहे हैं। जिसके लिये पोहरी विधानसभा के तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को राशि जारी कर दी गई है। जो मूर्त रूप लेकर स्वस्छ भारत अभियान का मुख्य अंग बनेंगे।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपाल रावत एवं ब्रजेश शर्मा, बमरा ने वताया कि मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेंड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 3 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर संुदर सुलभ बनाए जाएगें। तथा आगे की जानकारी में श्री रावत ने वताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से राज्यमंत्री सुरेश राठखेंड़ा ने पोहरी विधानसभा के लिए अभी तक लगभग 1200 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराई हैं।

इन विकास कार्यों में पोहरी का सरकुला डैम जो 226 करोड़ की लागत से बनेगा जिससे लगभग 100 ग्रामों में सिचाई हो सकेगी। सेंवड़ा बड़केश्वर तालाव लिये 35 करोड़ स्वीकृत कराये हैं। इसी तरह बैराड़ कस्वे के लिए जिसे पोहरी का हृदय स्थल माना जाता है जहां छात्रों को काॅलेज की सौगात दी है। पोहरी विधानसभा में अभी तक 143 हैंडपंप स्वीकृत हुये हैं। तथा अब जो ग्राम पंचायत स्तर पर सुलभ काॅम्पलेक्स बनने जा रहे हैं जो 3 लाख 59000 रूपये की लागत से बनाये जायेंगे जिसकी पहली किस्त की राशि एक लाख पाॅच हजार रूपये ग्राम पंचायतों के खातों में जारी कर दी गई है। इसी तरह पोहरी क्षेत्र में गौ शालाओं के लिये तीन करोड़ की राशि दी जा चुकी है।

गाजीगढ़, नानोरा, दुलारा, ग्वालीपुरा, भटनावर, बेटा, पोहरी, परिच्छा, छर्च मारोरा, कृष्णगंज, भैंसरावन, कैमई, अगररा, चकराना, परासरी, पिपरघार, हर्रई,     , जाखनोद, कनाखेड़ी, गोवर्धन, बूड़दा, ककरवाया, भौंराना, विलउआ, टोडा, घटाई, खरईडावर, सतनवाड़ा कला, गोपालपुर, धौलागड़, इंदरगढ़ कांकर, चिटौरा, इमलिया, करई अहमदपुर, भानगढ़,कुंअरपुर, नरउआ, भीमपुर, वरखाड़ी, थरखेड़ा, करई चकराना, बेसी सहित आदि ग्राम पंचायतों को मिनी काॅम्पलेक्स स्वीकृत हुये हैं। 
G-W2F7VGPV5M