मेधावी छात्र होगें सम्मानित, कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगा इन छात्रों का सम्मान / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राज्य एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली मेद्यावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा 21 जुलाई मंगलवार को प्रात: 11.30 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मानित किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम वर्ष 2020 में राज्य की प्रावीण्य सूची एवं जिले की प्रावीण्य सूची में कुल 25 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है।

जिसमें राज्य की प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 8 विद्यार्थियों में शा.उ.मा.वि.भोंती की कु.प्रकृति गुप्ता, नवीन एकेडमी हाईस्कूल दिनारा की कु.मुस्कान गुप्ता, शा.उ.मा.वि.बदरवास के धर्मेन्द्र मांझी, शा.मॉडल.उमावि पिछोर की कु.शिवांगी गुप्ता, चाणक्य एकेडमिक पब्लिक हाईस्कूल कोलारस की कु.वंशिता अग्रवाल, शिक्षा भारती बाल निकेतन उमावि शिवपुरी के प्रियांशु जाटव, सरस्वती विद्यापीठ उ.मा.वि.शिवपुरी के सोनू यादव एवं नीतेश रावत शामिल है।

इसी प्रकार जिले की प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 17 विद्यार्थियों में डिवाईन प्रोमीनेंट स्कूल दिनारा की कु.संजना यादव एवं कशिश राजपूत, बाल शिक्षा निकेतन उमावि शिवपुरी के प्रणव गौतम, शिक्षा भारती बाल निकेतन उमावि शिवपुरी के सचिन वर्मा, सौरभ धाकड़ एवं कु.अंजली रावत, शा.उत्कृष्ट उमावि.क्र.-1 शिवपुरी की कु.निक्की रजक, मालवा एज्यूकेशन एकेडमी हाईस्कूल कोलारस के सौरभ धाकड़, चाण्क्य एकेडमिक पब्लिक हाईस्कूल कोलारस के अभिनंदन जैन, न्यू पैराडाईज उमावि. बैराड़ के मयंक धाकड़, शैलेन्द्र धाकड़, कु.सलौनी धाकड़ एवं कु.सोनम धाकड़, लार्ड लखेश्वर उमावि बैराड़ के कु.निशा राठौर, भारतीयम पब्लिक हाईस्कूल नरवर के प्रिंस कुशवाह, शीतला उमावि नरवर के कु.आरती रावत, शा.उत्कृष्ट उमावि नरवर के जयेन्द्र कुशवाह शामिल है। 
G-W2F7VGPV5M