पुरानी रंजिश: बाइक रोककर युवक में मारी गोली, परिजनों का अस्पताल में हंगामा, हालात गंभीर / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने बाले आठवां मील के पास से आ रही है। जहां चार आरोपीयों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी है। तत्काल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते ही युवक के भाई ने जमकर हंगामा किया। जिसपर से पुलिस ने भाई को समझाया।

जानकारी के अनुसार संजय कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह उम्र 28 साल निवासी फतेहपुर का पांच साल पहले से पडौस में रहने बाले धर्मेन्द्र परिहार और घनश्याम कुशवाह से विबाद चल रहा था। आज युवक अपनी बाईक से पोहरी से लौट रहा था। तभी आठवें मील के पास आरोपीयों ने युवक की बाईक को रोक लिया। जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उसके बाद आरोपीयों ने युवक में गोली मार दी।

गोली युवक के पेट में लगी। गोली लगते ही युवक गिर गया और तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां युवक के परिजन अस्पताल में पहुंचे। जहां युवक की हालात गंभीर देखते ही परजिन आपा खो बैठें। युवक के भाई ने जमकर हंगामा किया। युवक ने धर्मेन्द्र परिहार,घनश्याम कुशवाह,चंदन कुशवाह,आकाश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।