दहेज के लिए अनुराधा शुक्ला को घर से निकाला, मामला दर्ज / POHRI NEWS

NEWS ROOM
पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षे के आदर्श विद्यायल के पास निवासी एक युवती अनुराधा शुक्ला को दहेज के लिए उसके ससुरालीजन उससे आए दिन शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे और उसकी मारपीट करते थे। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में की। पुलिस ने इस मामले में ससुरालीजनों के विरूद्ध भादवि की धारा 498ए, 323, 34, दहेज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता अनुराधा शुक्ला का विवाह 23 जून 2018 को गुंजन शुक्ला के साथ हुआ था। विवाद के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक था। लेकिन इसके बाद पति गुंजन शुक्ला सहित जेठ गौरव शुक्ला, जेठानी सीमा शुक्ला, सास प्रीती शुक्ला उससे दहेज की मांग करने लगे।

जब उसने दहेज लाने से इंकार कर दिया तो आरोपीगणों ने उसे शारीरिक और मानिसक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिए और आए दिन उससे दहेज की मांग करते हुए उसकी मारपीट करने लगे। इसी प्रताडऩा से तंग आकर अनुराधा ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस की शरण ली। पुलिस ने पति सहित सास, जेठ व जेठानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया।
G-W2F7VGPV5M