सतेन्द्र उपाध्याय/शिवपुरी। कोरोना को लेकर लगातार शिवपुरी कलेक्टर एतिहात बरत रही है। परंतु शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टीयां पूरी तैयारी से जुट गई है। दोनों ही पार्टीयां यहां लगातार क्षेत्रों में पब्लिक के बीच पहुंच रही है। परंतु इसी बीच जो तस्वीरें सामने आ रही है वह बेहद चौकाने बाली है। एक के बाद एक हो रहे राजनीतिक कार्यक्रमों में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाई जा रही है। चाहे वह कार्यक्रम भाजपा के हो या कांग्रेस के पर किसी भी कार्यक्रम में शोसल डिस्टेंशन तो छोडो मास्क तक का उपयोग नहीं हो रहा है।
जिले में लगातार कोरोना के ब्लास्ट के बाद हालात यह है कि जिला प्रशासन एक्शन मूड में आ गया है। परंतु अभी हाल ही में पोहरी में कांग्रेस के सेक्टर प्रभारीयों की बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाया गया है। वही दूसरी और भाजपा में अभी हाल ही में राज्यमंत्री बने सुरेश राठखेडा के स्वागत समारोह में सरेआम शोसल डिस्टेंशन की धज्जियांं उडाई गई।
इसके साथ अगर कल की ही बात करें तो कल ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बैराड में ब्राहमण समाज का एक बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा।
ऐसा ही आज शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के मगरौनी मंडल में लगभग 1 हजार की संख्या के साथ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मप्र सरकार के पूर्व मंत्री नारायण कुशवाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे, ऐसे आयोजन अब प्रतिदिन पोहरी और करैरा विधानसभा में आयोजित होना है।
अब सबाल खडा होता है कि क्या who ने इस तरह के आयोजनों में शामिल होने बालों को कोरोना प्रूफ घोषित किया है,अभी जिस तरह महज एक शादी से कोरोना पोजिटिवो ने शहर में हड़कम्प मचाया है,वह दिन दूर नही जब करैरा और पोहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनावो के मद्देनजर जो कार्यक्रम आयोजित होंगे वो किसी भी दिन विस्फोटक स्थिति निर्मित करेंगे उस समय आने बाले पोजिटिवो की चेन ढूंढना भी सम्भव नही होगा।
इनका कहना है
यह अत्यंत गंभीर विषय है। परंतु अभी शासन भाजपा का है तो उन्हें सिर्फ सरकार और चुनाव से मतलब है। उन्हें पब्लिक से कोई भी मतलब नहीं है। कल ही बैराड में हजारों लोग एकत्रित हुए थे। बीजेपी हमेशा अपने निजी स्वार्थ के लिए सभी को दाव पर लगा देती है। जब कमलनाथ सरकार थी तब 7 दिन के लिए विधानसभा को स्थिगित कर दी थी। उस समय नरौत्तम मिश्रा जी ने कटाक्ष किया था कि यह कमलनाथ जी करोना नहीं डरोना है। उसके बाद यह दो दिन बाद भी लॉकडाउन किया। यह विल्कुल चिंताजनक विषय है।
हरीबल्लभ शुक्ला,पूर्व विधायक पोहरी विधानसभा
हां अब सरकार यह स्पष्ट कर चुुकी है कि अब कोरोना के बीच लोगों को जीना होगा। लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है। लॉकडाउन से हालात खराब हो गए थे। बैराड में जो कार्यक्रम था उसमें हमने बोलेन्टियर लगाए थे। वह सभी लोगों को सेनेटाईज कर रहे थे। हम प्रयास कर रहे है।
धैर्यवर्धन शर्मा,प्रबक्ता भाजपा