वृद्धावन शर्मा आत्महत्या मामले में जांच करेंगे ADM बालौदिया / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी हाल ही में अपने ही विभाग के अधिकारियों से त्रस्त होकर शिक्षा विभाग के गणक ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में आज कलेक्टर अनुग्रह पी ने जांच दल गठित कर दिया है। इस जांच दल का अध्यक्ष एडीएम बालौदिया को बनाया गया है। एडीएम बालौदिया अब इस मामले में जांच करेगें। इस संबंध में अगर किसी को अपना पक्ष रखना है या कोई इस मामले में कोई बयान देना चाहता है तो वह अपना पक्ष 8 जुलाई तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर रख सकता है।