शिवपुरी। पिछले 10 दिन से बारिश का इंतजार कर रहे शिवपुरीवासियों को कल शाम उस समय राहत मिली जब आसमान में बादल घिर जाने के बाद बरसात शुरू हो गई। उम्मीद थी कि अच्छी वर्षा होगी और शिवपुरी के निवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
लेकिन केवल 15 मिनिट बरसने के बाद बरसात बंद हो गई। इसके बाद पानी नहीं बरसा। बरसात के कारण कोलारस तहसील के तोर कुदनिया गांव में बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत हो गई। लेकिन बकरी चरा रहा सेवतई यादव दूर होने से बाल-बाल बच गया।