सीमा को दहेज के लिए प्रताणित करता था परिवार,जांच के बाद FIR / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते कुछ दिनों पूर्व एक नवविबाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। मामला नवविबाहिता से जुडा होने के चलते इस मामले की विवेचना एसडीओपी शिवपुरी ने की। जहां जांच के बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र शिब्बू उर्फ शिवचरण गोस्वामी उम्र 35 साल निवासी जवाहर काँलौनी ने पुलिस थाना देहात में शिकायत करते हुए बताया कि सीमा पत्नी धीरज गोस्वामी उम्र 26 साल की शादी मर्च 2013 में हुई थी। शादी के बाद एक-दो साल तक तो सब कुछ ठीक चलता बाद में ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे जिसके चलते वह मृतिका काफी परेशान रहने लगी।

सीमा के परिजनों को भी कई बार आरोपी परिवार ने प्रताणित किया था। जिसके चलते वह सीमा के घरवालों पर भी बार-बार आरोपी परिजन दहेज की मांग को लेकर परेशान करते रहते थे। जिससे सीमा काफी तंग आ गई थी जिसपर से उसने बीते 13 जून को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मामले पर पुलिस ने आरोपी परिवार में पति धीरज गोस्वामी, जेठ नीरज गोस्वामी, ननद कृष्णा गोस्वामी और सास पर धारा 498,306,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।