लगातार बड रहा हैं जिले में कोरोना का ग्राफ, लैब टैनिशियन सहित 10 पॉजीटिव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जुलाई का माह शिवपुरी के लिए लगातार संकट बन रहा हैं। इस माह में लगातार कोरोना अपनी पूरी चाल से बड रहा है। आज ग्वालियर से जिले की 152 रिपोट प्राप्त हुई हैं जिसमें 10 रिपोट पॉजीटिव आई हैं और 142 रिर्पोट निगेटिव आई हैं। इस तरह जिले में 113 मरीज पॉजीटिव हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले को 10 मरीज पॉजीटिव आए हैं। जिसमें 2 मरिज कोलारस से हैं। देवेन्द्र पुत्र उम्र 18 साल सुरेश निवासी कोलारस पॉजीटिव आया हैं यह स्टूडेंट हैं लेकिन इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है,वही नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र मनीष यादव कोलारस की भी जांच रिर्पोट पॉजीटिव प्राप्त हुई हैं।

नरेन्द्र पुत्र मांगीलाल निवासी शक्तिपुरम कालोनी खुडा की भी जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं,यह प्राइवेट लेब टैक्निशियन हैं इनकी लैब गुरूद्धारे पर हैं। इन्होने फोन बताया कि मेरे को रविवार से कमजोरी महसूस हो रही थी और सर्दी खांसी जुकाम भी हो रहा था इस कारण मैने अपनी जांच कराई थी,संभावना जताई जा रही हैं किसी संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लेने के कारण यह संक्रमित हुए हैं।

वही अनिल सेन पुत्र चेतन की जांच रिर्पोट भी पॉजीटिव आई हैं। इनकी पत्नि को 4 दिन पूर्व हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था यह वही केस हैं जिनका बच्चा खत्म हुआ था और जिसकी जांच रिर्पोट टूनेट मशीन पर पॉजीटिव आई थी। इस परिवार के 4 लोगो का सैंपल किया गया था इसमें से 3 निगेटिव आए हैं।

वही गीता पत्नि राकेश की जांच रिर्पोट भी पॉजीटिव आई हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री में देवरी वालो की शादी निकली हैं। वही छर्च वाले परिवार के लोगो ने अपनी जांच कराई थी इनके जिसमें राकेश गुप्ता पॉजीटिव आए हैं यह कोरोना भी शादी वाला कोरोना हैं

इसके अतिरिकत भगवन लाल पुत्र बुधाराम निवासी करौंदी कॉलोनी,राकेश राठौर पुत्र दयाराम निवासी पुरानी शिवपुरी,रामकुमार निवासी खुडा और जगदीश पुत्र पन्नुराम की भी जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। इस प्रकार शिवपुरी में कुल 113 मरीज पॉजीटिव हो चुके हैं। इसमें से 38 मरीज स्वस्थय होकर घर चले गए हैं। 
G-W2F7VGPV5M