फेस मास्क के लिए एसपी शिवपुरी ने कड़े निर्देश दिए, कार्रवाई होगी / Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में जिस तरह से कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके दृष्टिगत अब सावधानी ही एकमात्र बचाव का उपाय नजर आ रही है इसके विपरीत बाजारों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही और ना ही लोग मास्क का उपयोग करना मुनासिब समझ रहे।

इन हालातों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने अधीनस्थ अमले को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी स्थिति में इस मामले में ढिलाई न बरती जाए।

एसपी श्री चंदेल ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई देने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए दुकानदारों को भी यहां कोरोना कोविड-19 के प्रसार के दृष्टिगत पर्याप्त एहतियाती उपाय करने हेतु पहले से ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं, बावजूद इसके अब जो दुकानदार इनका अनुपालन करते नहीं पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M