इंटरनेशनल अबेकस प्रतियोगिता में शिवपुरी के क्रिश एवं नीति अव्वल / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर माइंड ट्यूटोरियल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अयोजित मास्टर माइंड अबेकस इंटरनेशनल लाकडाउन काम्बेट प्रतियोगिता में शिवपुरी अग्रवाल एज्यूसर्व मास्टर माइंड अबेकस सेंटर के क्रिश शिवहरे एवं नीति सिंघल ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर शिवपुरी का नाम रोशन किया है।

यह आनलाइन प्रतियोगिता 10 मई से 30 मई 2020 की अवधि में आयोजित की गई थी, जिसमें लेबनान, मैक्सिको सहित विभिन्न देशों के लगभग 24000 बच्चों ने भाग लिया था।

अग्रवाल एज्यूसर्व मास्टर माइंड अबेकस सेंटर कमलागंज शिवपुरी की संचालिका संगीता अग्रवाल ने बताया कि मास्टरमाइंड ट्यूटोरियल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा देश विदेशों में फैली अपनी सभी अबेकस फ्रेंचाईज में अबेकस ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे समस्त बच्चों के लिए लाकडाउन अवधि में एक आनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसे मास्टर माइंड अवेकस इंटरनेशनल लॉकडाउन कॉम्बेट नाम दिया गया जिसमें देश व विदेशों से लगभग 24000 से अधिक बच्चों ने कंपनी के अबेकस स्टूडेंट एप पर अपना परफॉर्म किया।

अबेकस द्वारा 10 मई से 30 मई 2020 के बीच प्रत्येक बच्चों से उनके अपने अपने लेबल के, स्टूडेंट एप पर बीस-बीस अबेकस गेम खिलवाये गये। प्रत्येक बच्चे के 20 गेम के औसत परफॉर्मेंश के आधार पर मैरिट बनाई गई जिसमें से सेमीफायनल राउंड में हर लेवल से टॉप छह बच्चों का चयन किया गया है।

शिवपुरी शहर की ब्रांच अग्रवाल एज्यूसर्व मास्टर माईंड अबेकस शिवपुरी के दो बच्चों द्वारा अपना स्थान प्राप्त किया गया जिसमें लेवल-6 से क्रिश शिवहरे पुत्र संजय शिवहरे दूसरे नंबर पर एवं लेवल-2 से नीति सिंघल पुत्री दिलीप सिंघल तीसरे नंबर पर रहे।

वहीं विदेशों से साईप्रस के लिमासोल से मारिया लेवल-1 में चौथे नंबर पर, मेक्सिको के टौरेन से ल्युआस इमिलियो लेवल-9 में तीसरे नंबर पर, लेबनान के एन्टिलियास से क्रिस्टोफर बारबोर लेवल-9 में पांचवे नंबर पर एवं जैशन एब्राहिम लेवल-10 में दूसरे नंबर पर रहे। सभी बच्चों के द्वारा ये पोजीशन टॉप-6 बच्चों में अर्जित की गई है।

फायनल राउंड में प्रत्येक लेवल के इन सभी टॉप-6 बच्चों से गूगल मीट पर आनलाईन वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौखिक प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 बच्चों का चयन किया जावेगा।

अबेकस द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को पांच हजार रूपये नगद या गिट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को तीन हजार रुपये नगद या गिट एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को दो हजार रुपये नगद या गिट पुरुष्कार के रूप में दिया जावेगा। एवं जिन बच्चों के द्वारा अपने अपने लेवल के बीस-बीस गेम सफलतापूर्वक खेले गये हैं, उन सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किये जावेंगे।
G-W2F7VGPV5M