RTO शिवपुरी: पब्लिक के लिए लॉकडाउन, दलालों के के लिए वर्क एट होम / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मीडिया में हमेशा सुर्खियो में बने रहने वाला जिले का आरटीओ कार्यालय फिर मीडिया की सुर्खिया बन रहा हैं। आरटीओ कार्यालय में अभी तक लॉक है और दलालो के काम घर से हो रहे हैं।

देश मे जब पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो पब्लिक के देश के सारे आफिस बंद कर दिए गए थे,लेकिन जैसे—जैसे देश में लॉकडाउन बडते गए वैसे ही पब्लिक के लिए राहते बडती गई। वर्तमान समय में देश के सभी कार्यालय पब्लिक के लिए खोल दिए गए हैं लेकिन इस शहर से बहार बना आरटीओ कार्यालय अभी तक नही खुला हैं।

परिवहन आयुक्त ग्वालियर के पत्र क्रमांक 256 टीसी 2020 के अनुसार परिवहन कार्यालयो को पब्लिक के लिए खोलने के लिए आदेशित कर दिया था। वह भी एक गाईड लाईन के आदेश के अनुसार। लेकिन शिवपुरी का आरटीओ कार्यालय पब्लिक के लिए नही खुला है। बताया जा रहा हैं कि लेकिन दलालो को पूरे काम आरटीओ कार्यालय  से हो रहे है।

पब्लिक को कार्यालय पर बहार से ताला मिलता हैं। जानकारी आ रही हैं कि आफिस अंदर से खुला हैं कुछ कर्मचारी बैठे रहते हैं लेकिन बहार से ताला लगा दिया जाता हैं।दलालो के काम आरटीओ मेडम घर से कर रही हैं ओर इस लॉकडाउन में रेट भी बडा दी हैं।
G-W2F7VGPV5M