छत पर सो रहे युवक की गिरने से मौत / Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गोपालपुर थाना क्षेत्र के पाडऱखेड़ा में छत पर सो रहा युवक छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय ब्रजेश पुत्र डमरू कुशवाह निवासी ग्राम पाडऱखेड़ा रविवार की रात गर्मी अधिक होने के कारण छत पर सो गया था।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह सोते हुए छत से नीचे आंगन में आकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पहले सतनवाड़ा लाया गया। बाद में डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में शिवपुरी रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।