कोलारस। कोलारस कृषि उपज मंडी में खरीदी केन्द्र पर किसानों के साथ कर्मचारियों द्वारा की गई लूट खसोट की जांच विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से की जा रही हैं। खरीदी केन्द्रों पर किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले को विधायक रघुवंशी ने कृषि मंत्री सामने उठाया था।
जिस पर से कृषि मंत्री ने एक जांच गठित कर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। विधायक रघुवंशी ने समस्त किसानों से अपील की हैं कि वह जांच दल के समक्ष अपने निर्डरता के साथ अपने बयान दर्ज करायें ताकि भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही हो सके।